चूरू। फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब राॅयल क्लब ने जीता।
फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष शकील दुर्रानी ने बताया कि रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में टीम रॉयल ने टीम जीशान क्लब को 3-1 के स्कोर से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जहीर बाबर खान ने कहा कि खेलों से खिलाड़ी के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त एएसआई अनवर खान रिटायर्ड ने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता करवाकर क्लब ने सकारात्मक पहल की है।लोहिया कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शमशाद अली ने कहा कि अनुशासन का प्रतिबिम्ब है खेल जिससे खिलाड़ी न केवल एक बेहतरीन खिलाड़ी बल्कि वह अच्छा नागरिक बनता है। डॉ. अहसान गौरी ने कहा कि खेलों से खिलाड़ी स्वस्थ रहता है। वाइस प्रिंसिपल अमर सिंह कस्वां ने कहा कि खेलों से मन और मष्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं। अब्दुल मन्नान “मजहर” ने शायराना अंदाज़ से खेलो के महत्व पर प्रकाश डाला।भरत सोनी, अहमद अली और हीरालाल सोनी जैसी उल्लेखनीय प्रतिभाओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में फुटबॉल अकादमी चलाने वाले चूरू फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष शकील दुर्रानी का सम्मान किया गया। दुर्रानी बच्चों को फुटबॉल का नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। आज के डिजिटल युग में, बच्चों को अपने मोबाइल उपकरणों से चिपके रहने के बजाय खेलों में शामिल करने के शकील दुर्रानी सार्थक प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर इलियास नसवान, इदरीश छिंपा, रियाज , इमरान दिलावर, उस्मान चेजारा, इमरान अंसारी, इरफान खान, आमिर अंसारी, व्याख्याता आरिफ खान, इमरान खान, तौफीक खान, खुशी मोहम्मद सलेमखानी, गुलाम नबी, मांगू खान, लियाकत खान,वालिद नसवान, समीर खान, मुकुल भाटी, बंटी भान्जा व सलमान खान आदि मौजूद रहे।