अवैध पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

0
194

सरदारशहर। शहर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि एसपी राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा जयपुर के द्वारा अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महा निरीक्षक पुलिस रेंज सीकर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, डीएसपी पवन भदोरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम में एएसआई हिम्मत सिंह व जिला स्पेशल टीम के सहयोग से आरोपी सुनील पूनियां उर्फ़ सुशील कुमार पुनियां पुत्र मेवासिंह पूनियां निवासी वार्ड 25 के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद कर आर्म्स से एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। करवाई टीम में एएसआई हिम्मत सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार व जिला स्पेशल टीम में कांस्टेबल कृष्ण कुमार मीणा, धनाराम, विक्रम आदि ने करवाई की। इस कार्रवाई में विशेष भूमिका कांस्टेबल कृष्ण कुमार मीणा की रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here