चूरू। बालिका महाविद्यालय की मेधावी छात्राओं को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा प्रदान की जाने वाली कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के अन्तर्गत स्कूटी मिलने पर महाविद्यालय द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य आशा कोठारी ने बताया कि छात्रा अनिशा बानो, मुस्कान खान, चंचल सोनी एवं दीक्षा चेनानी को शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिये इस योजना के अन्तर्गत स्कूटी प्राप्त हुई। उन्होंने छात्राओं को बधाई दी इसी के साथ ही अन्य छात्राओं को भी प्रेरित होने का आह्वान किया।
महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामगोपाल बहड़ ने सम्मानित छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही शैक्षणिक स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करती रहें। उन्होने बताया कि महाविद्यालय का संचालक ट्रस्ट भी ऐसी प्रतिभावान छात्राओं को समय-समय पर छात्रवृत्ति प्रदान कर प्रोत्साहित करता रहता है।
इस अवसर पर छात्रवृत्ति नोडल प्रभारी अखिलेश कुमार बाटू, इन्द्र चन्द एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।