चूरू। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के की अनुपालना में सत्र 2023-24 की समावेशी शिक्षा गतिविधि के तहत कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं हेतुमेडिकल फंक्शनल असेसमेंट शिविर का शुभारम्भ समग्र शिक्षा चूरू द्वारा मंगलवार को राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय जिला स्तरीय शिविर में दिनांक 03 अक्टुबर को बीदासर, चूरू, रतनगढ़ एवं सुजानगढ़ ब्लॉक के विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिका को बुलाया गया है। कार्यक्रम अधिकारी इकबाल हसन गौरी ने बताया कि चारों ब्लॉक के कुल 120 दिव्यांग बालक-बालिकाओं का रजिस्ट्रशन हुआ। दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु भरतीया अस्तपताल के 8 चिकित्सक, बस पास हेतु रोड़वेज प्रतिनिधि, समाज कल्याण के प्रतिनिधि एवं एलिम्को की टीम द्वारा उपकरणों हेतु चिन्हीत करने का कार्य किया गया।
संदर्भ व्यक्ति हवासिंह सुवटा ने बताया कि चारों ब्लॉक से आये हुए सभी बालक-बालिकाओं को भोजन व किराया उपलब्ध करवाया गया। शिविर में डॉ. विरेन्द्र सिंह, प्रशान्त, भीखमचन्द, जितेन्द्र, मुरलीधर, सुरेन्द्र डुडी, प्रमप्रकाश, बजरंग बुडानिया, सुमेर सिंह पूनियां कानाराम, धर्मेन्द्र कुमार, कमल नरेश, देवेन्द्र सुरेन्द्र जेदिया, करिश्मा आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन महावीर सिंह ने किया ।