चूरू। जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 55 में नवनिर्मित तीन सीसी सड़कों का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्म दिवस के अवसर पर कैक काटकर जन्म दिवस एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति श्रीमती पायल सैनी ने की, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा नेता इरशाद मंडेलिया, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण बालान, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोखर, अमन ट्रस्ट के अध्यक्ष उस्मान अन्सारी, शारदा चोटिया, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन, पार्षद प्रतिनिधि अजीज खान दिलावरखानी, पार्षद प्रतिनिधि लोकेश सैनी, पार्षद बाबु मंत्री, पार्षद प्रतिनिधि विजय सारस्वत, पार्षद विनोद खटीक, पार्षद गोकुल शर्मा, पार्षद आबिद खान, पार्षद तारीक नागोरी, पार्षद तौफीक खान, पार्षद रामेश्वर प्रसाद नायक, मण्डल अध्यक्ष हमीद खान रिसालदार, लालचंद चोटिया व राजकीय लोहिया कालेज महासचिव अनिस खान थे |
कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडेलिया ने कहा कि चूरू विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाना ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। चूरू शहर के प्रत्येक वार्डों में विकास के नए आयाम स्थापित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने चूरू शहर के प्रत्येक वार्ड में कांग्रेस पार्टी को और अधिक सशक्ति एवं मजबूत करने की बात कही।
सभापति सैनी ने कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर सभी वार्डों को एक समान मानते हुए विकास कार्य करना ही हमारा उद्देश्य एवं लक्ष्य है आगामी समय में चूरू शहर में बची हुई सड़कों का निर्माण एवं हाईमास्क लाइटों के माध्यम से चूरू शहर का सौंदर्यकरण करने का हर सम्भव प्रयास जारी है। युवा नेता इरशाद मंडेलिया एवं कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण बालान व समाजसेवी धर्मचंद सिंधी ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सदर अख्तर अली चेजारा, सचिव अब्बास चेजारा, लालचंद चोटिया, राजकुमार चोटिया, अमित सिंधी, विक्की सिंधी, इकबाल सिसोदिया, अल्ताफ रंगरेज, इलियास सिसोदिया, कैलाश गोईन्का, शंकरलाल, महेश सिंधी, लालचंद शर्मा, सत्तार कुरैशी, उस्मान गन्नी, मंगतु लुहार, अज्जु लुहार, सुलेमान मणीयार, निसार खान, नौसाद खान, मुकेश कुमार, राजेश, सलिम पीए, मुस्तकीम कुरेशी, आरिफ सिसोदिया, मोहम्मद आसिफ, फैसल, कबीर, नदीम, इमरान, साजिद, सलीम गुर्जर, राजू गुर्जर, समीर गुर्जर, शकूर गुर्जर, सिकंदर गुर्जर, जाफर रंगरेज, सलिम रंगरेज, सलिम चौहान, जाकीर चेजारा, अकरम रंगरेज, मुबारक रंगरेज, जावेद रंगरेज, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया। लालचंद चोटियां ने सभी का आभार व्यक्त किया।