लोहिया कॉलेज की नैक ग्रेडिंग की तैयारी करवाने वाले प्रो. सिंह का किया अभिनंदन

0
659

चूरू राजकीय लोहिया कॉलेज की नैक ग्रेडिंग की तैयारी पूरी करवाने वाले प्राचार्य प्रो. महावीरसिंह का स्टाफ सदस्यों ने अभिनंदन किया। एक अक्टूबर 2022 से प्राचार्य का पद संभालने वाले प्रो. सिंह ने कॉलेज की नैक ग्रेडिंग की लगभग सभी तैयारी पूरी करवा दी। अब यूजीसी कभी भी नैक ग्रेडिंग करने आ सकती है।

प्रो. सिंह ने कहा कि लोहिया कॉलेज में प्राचार्य रहना गौरवशाली अनुभव है। अपने 37 साल के कार्यकाल में 15 साल से ज्यादा समय उन्होंने लोहिया कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ बिताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य मंजू शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि प्रो. एचआर ईसराण, डॉ. एलएन आर्य, प्रो. कमल कोठारी, डॉ. शेर मोहम्मद, डॉ बीके अग्रवाल, आर लाटा थे। डॉ. सुरेंद्र सोनी ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया।

इस अवसर पर संतोष बलाई, अंजू ओझा, रेणु अग्रवाल, संजू झाझड़िया ने प्रो. सिंह की पत्नी नीलम का अभिनंदन किया। इस दौरान संतलाल, प्रशांत शर्मा, डॉ मूलचंद, महेंद्र कुमार खारड़िया, डॉ एके सक्सेना, डॉ चंपालाल, डॉ हेमंत मंगल, भंवरलाल वर्मा, रविंद्र कुमार, जावेद खान, रविंद्र बुडानिया आदि मौजूद रहे। प्रो. सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमेर सिंह न ने किया।

चुनावी चक्कलस : मुझे किसी का खौफ नहीं, मैं खुदा के अलावा किसी से नहीं डरती — रेहाना रियाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here