सरदारशहर। विधायक कोटे से राणासर व जेतासर में उप स्वास्थ्य केंद्र में कमरा मय बरामदा निर्माण, विधायक कोष से राजपूत सामुदायिक भवन में दो कमरा मय बरामदा, अंबेडकर भवन राणासर नायकों का मोहल्ला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी राणासर में विधायक कोष से स्वीकृत कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण का शिलान्यास, ब्राह्मण धर्मशाला में कमरा मय बरामदे व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राणासर पंवरान का लोकार्पण किया।
1करोड 5लाख की लागत से बनने वाली ढाणी राणासर से देवासर सड़क का शिलान्यास विधायक पं अनिल शर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, उपसभापति अब्दुल रशीद चायल, कांग्रेस अध्यक्ष महावीर माली, पार्षद नूर मोहम्मद, नवाब खान ठेकेदार, पूर्व विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, कांग्रेस नेता लियाकत खान, ओमप्रकाश मेघवाल, विजयपाल सारण, श्योदानसिंह राजपुरोहित तोलासर, लादूराम पूनियां, सुरेंद्रसिंह, सरपंच रतनकंवर, यशोदा देवी वार्ड पंच, भागीरथ सिंह, बाबुलाल पारीक, रमेश पांडिया, हनुमान पांडिया, कासम खां, दौलतराम मेघवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।