राजस्थान युवा महोत्सव के लिए चूरू जिले की टीमें जयपुर रवाना

0
977

चूरू। मुख्यमंत्री बजट घोषणा बिन्दु संख्या – 47 राजस्थान युवा बोर्ड ,युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुलर्भ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, सवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए “राजस्थान युवा महोत्सव” का आयोजन राज्य स्तर पर जयपुर में 01 से 03 अक्टूबर तक 3 सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आयोजित होगा।

इससे पूर्व 6-7 अगस्त को लोहिया महाविद्यालय, चूरू में आयोजित हुए जिला स्तरीय युवा महोत्सव में 29 प्रकार की प्रतियागिताओं में से 22 प्रतियोगिताओं में चूरू जिले के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता विजेताओं को शनिवार को माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी निसार अहमद खान व अति. जिला शिक्षा अधिकारी कमल कुमार शर्मा ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया। उन्होंने प्रतिभागियों को विजेता बन कर आने की कामना देकर कहा कि चूरू की परंपराओं और कला को प्रदेश व देश के लोग देंखे और सराहे, हमें ऐसे प्रयास करने हैं।

युवा महोत्सव के लिए 147 विद्यार्थियों की दो टीमों को यहां से टीमों को 8 प्रभारियों के साथ रवाना किया गया।

टीम के प्रमुख प्रभारी हंसराज बाकोलिया व प्रभारी रणवीर सिंह मुनडिया, इंदुबाला वर्मा, संपत शर्मा, अंशु, बेबी कुमारी, ओंकार दास मेघवाल और शारदा गुडेसर व कुछ अभिभावकों और विजेता बच्चों को रवाना किया। रवानगी में प्रमेन्द्र शर्मा व मुकुल भाटी भी उपस्थित थे।

चुनावी चक्कलस : कांग्रेस — भाजपा में कौन है भारी ?वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र शर्मा की वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम चोटिया से खास बातचीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here