डिजिटल नवाचार मिशन व स्कूल आफ्टर कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित

0
509

चूरू। डाइट में जिला अकादमिक समूह की बैठक शुक्रवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुये यादव ने शिक्षा विभाग के डिजिटल नवाचार मिशन स्टार्ट व स्कूल आफ्टर स्कूल कार्यक्रम को डिजिटल औजार के रूप में काम लेते हुये शिक्षण व्यवस्था में सुधार के लिये प्रेरित किया। बैठक को संबोधित करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा संतोष महर्षि ने विद्यायलों में नो बैग डे की प्रभावी मॉनिटरिंग व सुचारू क्रियान्विति के बारे में जानकारी दी।

इसी क्रम में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सांवरमल गहनोलिया ने मिशन स्टार्ट कार्यक्रम के महत्व व क्रियान्वयन के विषय में जानकारी दी। डाइट प्रधानाचार्य गोविंद सिंह राठौड़ ने राजस्थान मिशन 2030 के संदर्भ में डाइट का विजन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि आगामी 10 वर्षों में देश की दशा और दिशा को निर्धारित करने का कार्य शिक्षक के हाथों में ही है। इस अवसर पर ईटी प्रभाग अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने माइक्रो लर्निंग पैकेज के विषय में जानकारी दी।

सीएमडी प्रभारी बजरंग लाल मीणा ने विद्यालय आधारित आकलन की अवधारणा पर प्रकाश डाला। पीएण्डएम प्रभागाध्यक्ष संदीप महरोलिया ने लैब विद्यालय के प्रभावी प्रबंधन की जानकारी दी। कार्यानुभव प्रभाग अध्यक्ष उमा सारस्वत ने शाला संबलन के विषय पर प्रकाश डाला। प्रभाग अध्यक्ष कुसुम शेखावत ने आंकलन के नवीन तरीकों की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेंद्र दाधीच, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत सारण, अशोक पारीक, संदीप व्यास, भंवरलाल डूडी, बाबूलाल बुनकर, बेधड़क कुमार, खालिद तुगलक, डॉ. सत्यनारायण स्वामी व हंसराज मीणा ने भी विचार व्यक्त किये।

चुनावी चक्कलस : कांग्रेस — भाजपा में कौन है भारी ?वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र शर्मा की वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम चोटिया से खास बातचीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here