चूरू। भगवान दास पारीक की स्मृति में भारत विकास परिषद चूरू के तत्वाधान में बजाज आई हॉस्पिटल चुरु के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में डॉक्टर सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा फेको सिस्टम से रोगियों के ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया गया।
आज इन रोगियों की जांच कर, दवाई वितरण कर, चिकित्सय परामर्श दिया गया। परिषद के अध्यक्ष श्री मोहन लाल शर्मा ने बताया कि शिविर प्रभारी पवन कुमार जांगिड़, व्यवस्थापक हाकिम अली, प्रकाश शर्मा तथा नीतू के निर्देशन एवम सहयोग से शेष रोगियों का लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया जायेगा। प्रांतीय नेत्र चिकित्सा प्रभारी निरंजन कुमार चोटिया, सुरेन्द्र कुमार ग्रोवर,श्याम सुंदर पारीक, मंजू पारीक, ओम प्रकाश पारीक, श्याम सुंदर बजाज, शशी बाला बजाज, दमयंती शेखावत, सुनीता लड्ढा,निरंजन कुमार वर्मा, विजय कुमार इसरानी, हुकम चंद सोनी, हनुमान प्रसाद प्रजापत आदि ने सहयोग किया।