राजपेक्स-2023 में जिले के 2 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन

0
736

भारतीय डाक विभाग द्वारा रंगीलो राजस्थान पिक्चर पोस्टकार्ड प्रतियोगिता आयोजित

चूरू। भारतीय डाक विभाग द्वारा चूरू मंडल में राजपेक्स -2023 के तहत रंगीलो राजस्थान ‘‘ पिक्चर पोस्टकार्ड प्रतियोगिता‘‘ आयोजित की गई। राजपेक्स-2023 में जिले के 2 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।

डाकघर अधीक्षक ने बताया कि यह प्रतिस्पर्धा तीन राउंड में आयोजित की गई। प्रथम राउंड में जिले की 09 स्कूलों के 1250 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 144 विद्यार्थी सफल रहे। इसके पश्चात प्रथम राउंड में सफल रहे 144 विद्यार्थियों की द्वितीय राउंड की प्रतियोगिता में 16 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

उन्होंने बताया कि चयन किये गये 16 विद्यार्थियों के लिए तृतीय राउंड प्रतिस्पर्धा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की गई और इन 16 विद्यार्थियों की प्रविष्ठियां जयपुर परिमंडल कार्यालय को भेजी गई।

इनमें दो विद्यार्थियों की प्रविष्टियों का राजपेक्स-2023 में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। इन प्रविष्टियों में इन्डियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चूरू की कक्षा 2 की प्रकृति एवं श्रीमती केसर देवी सोती सीनियर सेकेंडरी आदर्श विद्या मंदिर चूरू की कक्षा 12 के आदित्य विक्रम मोठसरा का चयन हुआ है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here