पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने किया यात्रा का आगाज, बेनीवाल ने घुमाया बालाजी का घोटा, घोटा घुमाकर कहा भाजपा, कांग्रेस का होगा सफाया।
सालासर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की गर्मी अब पूरे परवान पर है, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रदेश में बदलाव का नारा लेकर धार्मिक नगरी सालासर बालाजी से सत्ता संकल्प यात्रा का आगाज कर दिया है। जिसकी शुरआत सुजानगढ़ विधानसभा से हुई है, जो 200 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। रथ को आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने बालाजी के धोक लगाकर व पूजा अर्चना कर अपने परिवर्तन यात्रा के रथ को रवाना किया।
इसके बाद सीकर चौराहे पर आरएलपी की एक बड़ी सभा हुई, जिसमें बेनीवाल ने अपने अंदाज में भाजपा, कांग्रेस पर निशाना साधा और गहलोत सरकार में बढ़े अपराध के आंकड़े लोगों के बीच में रखे। उन्होंने कहा की दलित अत्याचार, दुष्कर्म व चोरी, डकैती की घटनाओं में प्रदेश पहले पायदान पर है। बेनीवाल ने कहा की दोनों दलों ने राजस्थान में लूट मचाई है, अब परिवर्तन का दौर है। आने वाले समय में युवा परिवर्तन के लिए RLP की और देख रहा है। बेनीवाल ने कहा की यात्रा का आगाज सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर हुआ है, उप चुनावों में जनता का समर्थन RLP को मिला है, उन्होंने विधानसभा चुनावों में आरएलपी सीट के जितने का दावा किया। टिकट को लेकर कहा की जिताऊ व टिकाऊ को ही पार्टी टिकट देगी। सभा में सुजानगढ़ क्षेत्र से जबरदस्त भीड़ उमड़ी । इस दौरान विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा की पहली बार राजस्थान में भाजपा, कांग्रेस के अलावा किसान के बेटे ने अपना दल बनाकर व्यवस्था परिवर्तन की बात की है। उन्होंने कहा की हमारे दल में दो विधायक अनुसूचित जाति के है। प्रदेश में विपक्ष की भूमिका राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने निभाई। इंदिरा बावरी, पुखराज गर्ग ने संबोधित किया।
सुजानगढ़ के आरएलपी नेता बाबूलाल कुलदीप, सीताराम नायक उमेद राम बेनीवाल सुभाष कड़वासरा उदय लाल डांगी और राजूराम खोज प्रीति चौधरी बॉडीबिल्डर प्रिया मेघवाल डॉ विवेक माचरा अमृता चौधरी लादू सिंह राव का राजकुमार ढाका नवरत्न ढाका गोपाल ढाका टिकुराम ढाका संजय ढुकिया विकास जाखड़ ने बेनीवाल का स्वागत किया।
हनुमान बेनीवाल के मंदिर पहुंचने पर हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदा नंदन पुजारी उपाध्यक्ष मनोज पुजारी निकेश पुजारी हेमंत पुजारी मनोहर लाल पुजारी बबलू पुजारी अर्जुन पुजारी कमल किशोर पुजारी सहित अनेक पुजारी परिवार के सदस्यों ने मंदिर पहुंचने पर हनुमान बेनीवाल का स्वागत किया हनुमान बेनीवाल ने बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की वह प्रदेश में खुशहाली की कामना की।