चूरू। जीवनरेखा हार्ट एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल,चुरू एवं क़ौम तैलियान के संयुक्त तत्वाधान में एक के तत्वाधान में स्थानीय आथुना मोहल्ला स्थित तेलियों की बाड़ी में निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
चिकित्सा शिविर का शुभारंभ शहर इमाम हज़रत सैयद मुहम्मद अनवार नदीमुल क़ादरी, पीर सैयद अबरार अहमद क़ादरी, डाक्टर मनोहर भाटिया एवं डॉक्टर चित्रेश चाहर ने किया। शिविर में जीवन रेखा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मनोहर भाटिया ने कहा कि जीवन रेखा परिवार निरंतर सामाजिक सरोकारों में भाग लेता रहा है इसी कड़ी में आज अल्पसंख्यक समुदाय में पूर्णतया निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जॉंच शिविर आयोजित किया गया है जिससे कमजोर वर्ग को फ़ायदा पहुनच रहा है।
शिविर में वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ चित्रेश चाहर ने कहा कि वर्तमान में जीवन शैली में आए बदलाव की वजह से ह्रदय रोगी बढ़ रहे हैं लेकिन अगर हम अपने जीवन में योग और ख़ान पान पर नियंत्रण करें तो ह्रदय रोग कम किया जा सकता है । शिविर में बबलू चौहान, यूसुफ़ सिरोहा विवेक गोयनका, महेश गोयनका, जितेंद्र बालान, सुभाष सिंह, विनोद सैनी, अभिषेक पारीक, मुखतयार खान,दिलावर खानी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन इमरान खोकर ने किया ।