चूरू। राज्यस्तरीय राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता जोधपुर के पोलोटेक्निक कॉलेज खेल मैदान में वॉलीवाल इवेंट में चांदगोठी (चूरू) ने सीकर को इकतरफा मुकाबले में 3-0से हराकर फाइनल जीता सभी खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई,, चांदगोठी व चूरू जिले के लिए यह हर्ष का विषय है,टीम ने पहला सैट 25-15 से जबकी दूसरा सैट 25-17 से तीसरा सैट 25-19 से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इस मौके पर लक्ष्य पूनिया, सुनील, जयप्रकाश, हितेश, जोगेंद्र, पंकज ,वीरेंद्र और नवीन ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए फाइनल मुकाबले को एकतरफा बना दिया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नवीन रहे। गौरतलब है यही टीम गत वर्ष राज्यस्तरीय टूर्नामेंट जयपुर में चैंपियन रही थी।
टीम के विजेता बनने पर धर्मपाल पूनिया पूर्व सरपंच, ईश्वर सिंह जांगिड़, रतन पूनिया रेलवे कोच, विनय कुमार सोनी ,श्याम सुंदर पूनिया बबलेश शर्मा cbeo, सुरेंद्र पूनिया प्रधानाचार्य, सचिन गोस्वामी, सुरेंद्र पूनिया, प्रदीप शर्मा, सज्जन पूनिया, संजय पूनिया, लीला ठेकेदार, राजेश पूनिया, अशोक पूनिया, अनिल पूनिया, आशिष पूनिया, नरेंद्र पूनिया, आदि ने खुशी का इजहार करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी।