चूरू। स्थानीय राजकीय लोहिया महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ की ओर से बुधवार को महिलाओं को उच्च शिक्षा में छात्रवृति विषयक आयोजित व्याख्यान माला में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं को उच्च शिक्षा में छात्रवृति दिया जाना आवश्यक है। व्याख्यान माला में डॉ. धीरज बाकोलिया ने कहा कि महिलाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करें इसके लिए समाज को चाहिए कि वे उन्हें प्रोत्साहित करें। महिलाओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृति योजना को सकारात्मक बताते हुए कहा कि अधिकांश बालिकाएं आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती है इसलिए यह योजना उनके लिए बड़ा महत्व रखती है।
महिला स्वच्छता विषय पर दूसरी व्याख्यान माला में श्रीमती मधु चौधरी ने कहा कि स्वच्छता तो सभ्य समाज की पहली आवश्यकता है। महिलाएं स्वच्छता के प्रति जागरूक भी है इसलिए सभी को स्वच्छता में योगदान देना चाहिए। क्योंकि स्वच्छता में महिलाओं का योगदान अधिक रहता है और वे अपने घर-परिवार सहित आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के प्रति सजग भी रहती है। संयोजक संतोष बलाई ने स्वच्छता विषय पर विस्तृत चर्चा की। अध्यक्षता कर रही डॉ.मंजु शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ.रूपा शेखावत ने किया। इस असर पर डॉ. ट्विंकल शर्मा, डॉ. पूजा प्रजापत, डॉ. संजु, उर्मिला फगेड़िया व रेणु धेतरवाल उपस्थित रही। व्याख्यान माला में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।