सरदारशहर। सोमवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे रमेश शर्मा द्वारा आमरण अनशन शुरू किया गया है। आमरण अनशन पर बैठे शर्मा ने बताया कि प्रशासन को बार बार अवगत कराने और ताल ट्रस्ट के विरुद्ध देव स्थान उदयपुर के स्टे के बावजूद प्रशासन द्वारा व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दी जा रही है।
इस ट्रस्ट के पूर्व महन्त द्वारा ट्रस्ट के विरुद्ध देवस्थान विभाग में याचिका दायर कर ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन को चुनौती दे रखी है। लेकिन व्यवसायिक गतिविधियों के लिए दोनों पक्ष स्वीकृतियां कैसे जारी कर सकते हैं। जो यह साबित करता है कि दोनो पक्ष आर्थिक लाभ उठा रहे हैं जो इस सार्वजनिक स्थल के लिए अनुचित है। शर्मा के समर्थन में आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विंग के मास्टर मोहम्मद रफीक, ब्लॉक प्रभारी लविशं शर्मा, ब्लॉक प्रभारी रफीक खोखर, ब्लॉक प्रभारी सफी मोहम्मद, ब्लॉक प्रभारी अयूब काजी, भरत सैनी, सुभाष प्रजापत, प्रकाश मीणा, शिव चौधरी, रामनिवास सींवर, नोरतन बरडिया, ओमप्रकाश सोनी, चेतराम नाई, सौरभ चौधरी आदि धरने पर बैठे हैं।