एआईसीसी सदस्य तनवीर खान ने खंडवा में किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
1575

चूरू। निकटवर्ती ग्राम खंडवा में रविवार षाम एआईसीसी सदस्य व ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर तनवीर खान ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तनवीर खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच निराणाराम सिहाग ने की।

वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश संयोजक विनोद सैनी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश घंटेल, डॉ. जमील चौहान, महेश मिश्रा, अल्ताफ पीथीसर, युसूफ प्रधान, नासिर खान, सीताराम मेघवाल, सुलेमान खान व दीपिका सेन थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये तनवीर खान ने कहा कि हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं। उन्होंनें कहा कि खिलाड़ियों को केवल लक्ष्य का निर्धारण करते हुये खेल को लगन व मेहनत से खेलना चाहिये। उन्होंने कहा कि खेल से खिलाड़ी न केवल अपना बल्कि देश व समाज का नाम रोशन करता है। इस अवसर पर नत्थू खत्री, दयाचंद खरिंटा, गंगाधर शर्मा, दिलीप कुमार हुड्डा, ओमप्रकाश गाजूवास, काशीराम, महेंद्र सैनी, भवानी शर्मा, विजयपाल, कपिल बुरड़क, तपेश खोत, रामधन रणवां, रामलाल बेनीवाल, राम प्रताप साहू, दलीप तंवर, अमित कुल्हरी, मंगलाराम सहित बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने आगंतुक अतिथियों का मार्ल्यापण कर अभिनंदन किया।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here