ऊंट-घोड़ी नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
चूरू। निकटवर्ती घड़वा जोहड़ा गोगा मेड़ी में गोगा नवमी के अवसर पर रविवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में आसपास के गांवों सहित चूरू शहर के श्रद्धालुओं ने गोगा जी महाराज के दर्शन कर पुण्य प्राप्त किया। मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण ने फीता काटकर किया। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधान दीपचंद राहड़, पदम सिंह राठौड़, सरपंच नवल सिंह व उप सरपंच डालूराम गुर्जर थे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने गोगा जी महाराज की पूजा-अर्चना कर अंचल में सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर ऊंट-घोड़ी नृत्य प्रतियोगिता सभी के आकर्षण का केंद्र रही। ऊंट नृत्य में झुंझुनू के बिबासर के रोहिताश कुलड़िया ने प्रथम व छावत्सरी के नेकीराम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में घोड़ी नृत्य प्रतियोगिता में गांव कारंगा के भवानी सिंह ने प्रथम व आसलखेड़ी के सांवताराम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व शनिवार देर रात आयोजित भव्य रात्री जागरण में भजनों की लहरिया गुंजी।
झारिया धाम के आकाश नाथ महाराज ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आकाश नाथ ने बालाजी ने लाड लडावे माता अंजना, ध्याननाथ व विद्यानाथ महाराज ने बाछल माता बेठी झरोखा रे माय……और झुंझुनू के हीरो की ढ़ाणी सोनासर के अभयनाथ महाराज व मुरलीपुरा जयपुर के निवृत्तिनाथ महाराज ने भी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जन को देर रात तक बांधे रखा। इस अवसर पर घड़वा जोहड़ा विकास समिति के सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों का मार्ल्यापण कर स्वागत किया। गोगा मेडी के भक्त धर्मचन्द सैनी ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।