ऊंटवालिया क्रिकेट प्रतियोगिता में बिसाऊ ने 10 विकेट से जीता फाइनल मैच
चूरू। निकटवर्ती ग्राम ऊंटवालिया में ऊंटवालिया क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआईसीसी सदस्य व ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक तनवीर खान थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच मोहर सिंह, बाबू खां ने की। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि प्रदेश संयोजक विनोद सैनी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश घंटेल, महेश मिश्रा, युसूफ, सिकंदर खान व सीताराम मेघवाल थे।
तनवीर खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ऊंटवालिया व बिसाऊ के बीच हुआ। ऊंटवालिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 37 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिसाऊ की टीम ने 10 विकेट से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के लिये रजनीकांत बिसाऊ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर तनवीर खान ने कहा कि दोनों टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने खेल की भावना का परिचय दिया है। खान ने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो, खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इनमें से ही निकलकर कई खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर व महेंद्र सिंह धोनी बनेगा और देश व अपने चूरू शहर का नाम रोशन करेगा।
अतिथियों विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व आयोजन मण्डल के गुलाब हुसैन, आसिफ, अनिल माहिच, यतेंद्र सिंह आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।0128v