400 केवी विद्युत लाइन के चोरी के तारों से भरी पिकअप पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

0
455

सरदारशहर। तहसील के भानीपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 केवी डबल सर्किट विद्युत लाइन के चोरी के तारों से भरी एक पिकअप को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। भानीपुरा थाना अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार भदोरिया के सुपरविजन में रविवार को एसआई मोहनलाल, कांस्टेबल पवन कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार सिंह, हरेंद्रपाल, राजेंद्र प्रसाद एवं डीएसटी टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर ढाणी राणासर से राणासर पांवरान आने वाली सड़क पर नाकाबंदी की गई।

ढाणी राणासर की तरफ से एक बिना नंबरी बोलेरो पिकअप आई। जिसको रोकने का इसारा करके रुकवाया तो पिकअप का चालक दिनेश सहू पिकअप को छोड़कर गांव राणासर की तरफ भाग गया। पिकअप में चालक सीट के पास बैठे व्यक्ति कालूराम पुत्र हरिराम जाट उम्र 19 साल निवासी रामसीसर भेड़वालिया को 400 केवी डबल सर्किट विद्युत लाइन के तार 10 क्विंटल 40 किलो तार चोरी कर पिकअप भरकर जाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी किया। बिना नंबरी बोलेरो पिकअप के चालक दिनेश साहू पुत्र धनाराम जाट निवासी रामसीसर चेनानिया के खिलाफ भी मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ करेगी। आपको बता दें भानीपुरा थाना इलाके में 400 केवी विद्युत लाइन के तार चोरी करने की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एक बार फिर पुलिस द्वारा 400 केवी विद्युत लाइन के तारों के चोरी में एक पिकअप तारों से भरी हुई जब्त कर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के दबिश देकर आरोपियों की तलाश शुरू करेगी।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here