झरिया गोगाजी धाम पर भरे दो दिवसीय गोगा मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब , लक्खी मेला संपन्न

0
595

चूरू। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव झरिया की सिद्धपीठ गोगामेड़ी धाम पर भरे दो दिवसीय गोगा मेले में शुक्ला पक्ष नवमी को अंतिम दिन श्रद्धालु का सैलाब उमड़ा।

धाम के भक्त ओमप्रकाश महाराज ने बताया कि रविवार को सुबह से ही लोकदेव गोगाजी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भक्त लाइन बनाकर अपनी बारी का इंतजार करने लग गए। श्रद्धालुओं ने गोगाजी महाराज के नारियल, पताशा, दूध, खीर,चूरमा,मिठाई आदि से भोग लगाकर अपने परिवार के लिए मंगल कामना की।मेले में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मेले में व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे। मेले में शहर व ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में गोगा भक्त ने पूजा अर्चना की। मेले में दूर-दूर से भक्त निशान लेकर आए, जिन्होंने निशान के साथ धोक लगाई। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस जाप्ता सतर्क होकर कार्य किया। शांतिपूर्वक मेला संपन्न होने पर सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद्र नवहाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here