सोमासी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

0
429

चूरू। गांव सोमासी में गुरुकुल एकेडमी की आयोजित 67वीं जिला स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई।प्रतियोगिता में विजेता टीम लक्ष्मीपत सिंघानिया, उपविजेता सुभाष चंद्र बॉस साहवा रही।
प्रतियोगिता के समापन पर मुस्ताक खान ने सभी खिलाड़ियों से कहा खेल को भाईचारे के साथ खेलने वाला सही मायने में सबसे अच्छा खिलाड़ी होता है। हार जीत खेल का एक पहलू होता है इसे सहजता से लेना चाहिए। मुस्ताक खान ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका नंदकिशोर, नवजोत गिल, नितेश शर्मा, पवन भादू ने निभाई।

कार्यक्रम में सभी स्कूल टीमों शिक्षकों और ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया। शाला प्रधान श्रीमती सरोज कुमारी गोदारा और निदेशक महेश ढुकिया ने आभार प्रकट किया। संचालन पुलकित चौधरी ने किया। इस मौके पर राजू खारिया, शराकत अली, टीम कोच कोशल्या नोरंगपुरा, गुरुदत ढाका साहवा, गोविंद सरदारशहर, आसिफ खान, प्रमोद ढुकिया, विजय ढुकिया, पंकज शर्मा, जगदीश लोहार व मनोज सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here