चूरू। स्थानीय काली माता मंदिर में अपनी अस्थियों के दान से मानवता की रक्षा करने वाले महर्षि दधीचि का जन्मोत्सव समारोह परंपरागत रूप से उत्साह पूर्वक मनाया गया।
शनिवार को मुख्य यजमान रवि प्रकाश दाधीच ने सपत्नीक वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर दिन में बालसभा और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार कविताओं भजनों के द्वारा उपस्थित लोगों का मन मोह लिया इसी क्रम में स्वर्गीय नंदलाल रिणवा की स्मृति में उनके पुत्रों के सौजन्य से नरेश रिणवां के मुख्य आतिथ्यि में मेधावी छात्र-छात्रा पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया
कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नरेश रिणवा ने कहा कि प्रतिभाओ को सम्मानी करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।
इसी क्रम में समाज की वार्षिक बैठक समाज के अध्यक्ष महेंद्र कुमार सूंठवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें आगामी गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सांयकाल समाज के लोगों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्ग से होते हुए जतिजी के उपासरे के पास स्थित हनुमान मंदिर होते हुए पुनः काली माता मंदिर पहुंची। मार्ग में सर्व समाज के लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। समाज के लोगों के द्वारा सामूहिक आरती की गई।
इस अवसर पर शिक्षाविद श्यामसुंदर शर्मा, वैद्य रामनिवास दाधीच,नित्यानंद कुदाल, संतोष सुठवाल, बृजेंद्र दाधीच, संजय दाधीच, नंदलाल सोशी, हरीश गोठेचा समाज के मंत्री महेश पलोड़, श्रीप्रकाश कुदाल, विनोद दाधीच, दीनदयाल कुदाल, रामस्वरूप कुदाल, अमित दधीच, पार्षद राकेश दाधीच, जयप्रकाश दाधीच, कमल दाधीच, राजीव बहड़, गिरधारीलाल पलोड़, गोपाल कुदाल, हितेन्द्र कुदाल, मूलचंद बहड़, आदित्य दाधीच, निरंजन शर्मा, विशंभर दाधीच, उमेश दाधीच गौरव दाधीच, धीरज दाधीच, लक्ष्मीदेवी नीलम, सीतादेवी, नेहा व कान्ता सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उमेश दाधीच ने किया।