चूरू। अंचल में शनिवार को राधाष्टमी परंपरागत रूप से मनाई गई। चूरू के झारिया मोरी स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर में राधाष्टमी उत्साह के साथ मनाई।
श्रीकृष्णा मंदिर में राधाष्टमी महोत्सव पर सुबह से श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई। मंदिर के पुजारी प्रभुदयाल कुदाल ने राधाजी की आरती की तथा श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर सुख शांति की कामना की।
मंदिर में आभा देवी के सान्निध्य में हुए भजन कीर्तन के माध्यम से मातृशक्ति ने राधाजी की आराधना में मंगल गीत गाए तो यहां का वातावरण धार्मिक बन गया। इस अवसर पर द्रोपदी देवी, मैना देवी, किरण देवी, सुमन देवी, कमला देवी, सरोज देवी व संतोष देवी आदि महिलाओं ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाएं।
CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन
Advertisement