चूरू। भगवानदास पारीक की पावन स्मृति में सेमेट्रीक्ल ग्लोबस सर्च दिल्ली के सहयोग से 28 सितंबर से गढ़ के पास बजाज आई हॉस्पिटल में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया जायेगा। नेत्र चिकित्सा शिविर के कुशल प्रबंधन के लिए भारत विकास परिषद की कार्यकारिणी, शिविर प्रभारी, सहप्रभारी व अन्य दायित्वधारियों की बैठक बजाज आई हॉस्पिटल में आयोजित की गईं।
इस अवसर पर बैठक में परिषद अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, शिविर प्रभारी पवन कुमार जांगिड़, विजय कुमार इसरानी, निरंजन कुमार वर्मा, निरंजन कुमार चोटिया, श्याम सुंदर बजाज, श्याम सुंदर पारीक, हनुमान प्रसाद प्रजापत, हॉस्पिटल व्यावस्थापक हाकिम अली, प्रकाश शर्मा, नर्सिंग स्टाफ नीतू आदि ने शिविर की व्यवस्था के लिए चर्चा की।