सरदारशहर। शहर के सूर्य मंदिर गेस्ट हाउस में दाधीच सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान व एडवोकेट रामलाल दाधीच की अध्यक्षता में तपोनिष्ठ महर्षि दधीचि का जन्मोत्सव ऋषि, मां दधिमती का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष शंकरलाल उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि घनश्याम बिड़ला, दाधीच सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दाधीच, महामंत्री जनकलाल दाधीच, व्यवस्थापक पंकज दाधीच व ओम प्रकाश कूदाल ने महर्षि दधीचि द्वारा लोक कल्याण के लिए अपनी अस्थियों का दान देने, त्याग व तपस्या पर प्रकाश डालकर समाज को उनके द्वारा बताए गये मार्गदर्शन पर चलने का आह्वान किया। इसके साथ ही समाज के उत्थान के लिए सामाजिक एकता एवं शिक्षा पर बल देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में तमन्ना, दीक्षा, इशिता, कोमल, साक्षी, स्वाती, मेघा, रोशनी, गिरिशा व हर्षिता आदि समाज की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। इस मौके पर अध्यापिका के पद पर चयन होने पर पूजा शर्मा पुत्री राम गोपाल शर्मा, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी बनने पर कौशल्या पत्नी लोकेश शर्मा व असिस्टेंट प्रोफेसर एसएमएस मेडिकल कॉलेज बनने पर जया दाधीच पुत्री सुरेंद्र दाधीच का मंचस्थ अतिथियों ने माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान दाधीच सेवा ट्रस्ट के पूर्व व्यवस्थापक स्वर्गीय बजरंगलाल दाधीच एवं पूर्व अध्यक्ष स्वं. ओमप्रकाश रिणवां के समाज हित में किए गए कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत कक्षा 6 से लेकर एमए तक के समाज के बालक बालिकाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर ललित कुदाल, राजकुमार सूंठवाल, मदनलाल दाधीच, अनिल जोशी, सांकेत मिश्रा, कृष्ण कुमार दाधीच, गणेश दाधीच, अमित दाधीच, स्पर्श मिश्रा, बाबूलाल दाधीच, घनश्याम शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, रामगोपाल शर्मा सहित समाज बंधु एवं महिलाएं उपस्थित रही। संचालन हेमन्त शर्मा ने किया।