घांघू के धर्मपाल शर्मा पदोन्नति से बने उप विधि परामर्शी, विधि अधिकारियों एवं जनसम्पर्क कर्मियों ने किया अभिनंदन
चूरू । सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय ने कहा है कि एक कार्मिक की सेवा और कर्तव्यपरायणता ही उसकी असल पहचान बनाती है। अपनी सेवा भावना से कार्मिक व्यावहारिक संपर्कों में स्थान पाता है तो कर्तव्यपरायणता से उसे विभागीय पहचान मिलती है।
सहायक निदेशक शुक्रवार को सूचना केंद्र में उप विधि परामर्शी धर्मपाल शर्मा के सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को विधि एवं विधिक कार्य विभाग की ओर से जारी आदेश में नगर परिषद के सहायक विधि परामर्शी धर्मपाल शर्मा को उप विधि परामर्शी पद पर पदौन्नत किया गया है।
समारोह के दौरान सहायक निदेशक कुमार अजय ने कहा कि उत्कृष्ट कार्मिक सहकर्मियों और परिचितों के लिए प्रेरणा बनते हैं। इससे व्यावहारिक और सामाजिक ताना-बाना एक दूसरे से संबद्ध होकर चलता है। इस परंपरा को साथ लेकर चलने वाले कार्मिक सराहनीय हैं। कार्मिक की कार्यकुशलता, सौम्य स्वभाव और सरस व्यवहार ही सही अर्थों में अन्य कार्मिकों के लिए प्रेरणा बनता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ विधि अधिकारी महेन्द्र सैनी ने कहा कि सहकर्मियों के सहयोग से मुश्किल राह आसान हो जाती है तो वहीं एक उत्कृष्ट मार्गदर्शन भी मिलता है। उप विधि परामर्शी धर्मपाल हमेशा से ही एक मार्गदर्शक की भूमिका में रहे हैं। धर्मपाल हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। इनका मृदुल व्यवहार और सहज, सरल व्यक्तित्व सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उप विधि परामर्शी धर्मपाल ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर जिला वक्फ कमेटी के संरक्षक जमील चौहान, मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ विधि अधिकारी अयूब खान, ऑपरेटर जसवंत सिंह मेड़तिया, सूचना सहायक अभिषेक सरोवा, रामचंद्र गोयल, अमित तिवारी, विशाल वर्मा, बजरंग मीणा, संजय गोयल, विजय रक्षक सहित अन्य ने उपविधि परामर्शी धर्मपाल का माला पहनाकर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी।