सरदारशहर। शहर के श्री बालिका स्कूल में चल रहे 7 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के पांचवें दिन गुरूप्रीत और कीर्ति कक्कड़ द्वारा प्रार्थना एवं गीत का आयोजन किया गया। सीबीईओ अशोक पारीक और एसीबीईओ बाबूलाल शर्मा ने प्रशिक्षण में सम्भागियों को नो -बैग डे के तहत विधालयों में बच्चियों को असुरक्षित स्पर्श की समझ विकसित करने का आह्वान किया।
इसके पश्चात द्वितीय सत्र में ट्रेनर भोजराज दाधिच और मनोहरी चाहर ने कंधो, घुटनों, ऐडी और सिर द्वारा आत्मरक्षा के तरीकों का अभ्यास करवाया। तीसरे सत्र में व्याख्याता प्रभा पारीक मेलूसर ने सम्भागियों को बालिका शिक्षा के तहत संचालित योजनाओं और शोसल मिडिया के बढ़ते दुष्प्रभाव और बचने के सार्थक उपाय बतायें। शिविर प्रभारी विकास पारीक ने प्रदेश में राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को अपने अध्यापन कार्य के प्रति प्रेरित करने के लिए शिक्षा विभाग की नई पहल राजस्थान के शिक्षक सितारे के बारे में बताया। शिविर व्यवस्थाओं में देवीदत पारीक, मीनू शर्मा, सुलोचना, भारती सैनी का सहयोग रहा है।
CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन