भाजपा की बैठक में प्रधानमंत्री की जयपुर रैली में जाने को लेकर किया विचार-विमर्श

0
732

चूरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितंबर को जयपुर में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों को लेकर विधायक निवास पर हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने विचार-विमर्श किया।

बैठक की अध्यक्षता कर जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण ने कहा कि 25 सितम्बर को हम सभी कार्यकर्ताओ को अधिकाधिक संख्या में जयपुर प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए जाना है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। उससे लगता है यह विशाल जनसभा अब तक की सबसे बड़ी जनसभा होगी। उन्होने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहसिक निर्णय लिये है उससे आज देश की दिशा विकासशील देश से विकसित देश की और हो चुकी है।

युवा नेता पराक्रम राठौड़ ने कहा कि हम सब युवा भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति को आम युवाओं तक पहुंचा रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश की निकम्मी और भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को बदलने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा उन्होंने आगामी 25 सितंबर को युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने की अपील की।

पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खान, नारायण बेनीवाल, मोहन गढ़वाल, महामंत्री सुनील खटीक, सुनींल टकणेत, श्रीराम पीपलवा, मण्डल उपाध्यक्ष जुगल पांडे, कैलाश शर्मा, पार्षद राकेश दाधिच, भागीरथी सैनी, ममता जोशी, असलम डायर, कपिल रक्षक, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष पवन चांवरिया, राकेश ओझा, मुकेश ओझा, आनंद रैगर, दयाल सिंह, ओम इन्दोरिया, किशन किरोड़ीवाल, सुरेश मिश्रा, लक्ष्मीनारायण, रजत शर्मा, असगर जोईया, सुनील ढाका, पवन गुर्जर, शशांक शर्मा व अनिल अजाड़ीवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन मण्डल महामंत्री राजेश माटोलिया ने किया।

CHURU : जिले की पहली आयुर्वेदिक लैब का शुभारंभ, नाड़ी, तरंगणी विधि से होगी स्वास्थ्य की जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here