सालासर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने धर्मपत्नी आरती दीक्षित व परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजाराम चॉयल के साथ बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। श्री आर एन कॉलेज सालासर के निदेशक डॉ. लादू सिंह राव व डॉ. मनीषा ने सभी का दुपट्टा पहना कर व बालाजी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया।
डॉ. लादू सिंह ने बताया कि चूरू में होने वाली कॉलेज प्रिंसिपल मीटिंग को संबोधित करने के लिए चूरु आने से पूर्व नवनियुक्त कुलपति महोदय ने बालाजी महाराज के दर्शन करके कुशल मंगल की कामना की। साथ में परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम चॉयल ने भी प्रार्थना कर मंगल कामना की।मंदिर में पूजा अर्चना पंकज पुजारी व पियूष पुजारी ने करवाई। इस अवसर पर दिव्यांशु राव, हरिप्रसाद आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।