चूरू। ग्राम सोमासी में 67वीं राजकीय जिला स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव मुस्ताक खान ने किया। इस अवसर पर मुस्ताक खान ने कहा कि सभी आपसी भाईचारे के साथ खेल को खेल की भावना से खेलें। उन्होेंने कहा कि खेल में छोटा-बड़ा या उच्च-निम्न का भेदभाव नहीं होना चाहिये। खेल से व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक विकास में वृद्धि होती हैं।
उदघाटन मैच गुरुकुल एकेडमी सोमासी और रॉयल एसआरके गाजसर के बीच खेला गया, जिसमें गुरुकुल एकेडमी ने रॉयल एसआरके टीम को 98 रनों का लक्ष्य दिया। पिछा करने उतरी रॉयल एसआरके टीम मात्र 40 रनों पर ही सिमट गई और गुरुकुल एकेडमी सोमासी ने मैच अपने नाम कर लिया।
इस अवसर पर गोपीराम ढ़ुकिया, सरपंच रामनिवास कड़वासरा, सरपंच एनके झरिया, भंवर सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील मेघवाल, पार्षद अंजनी शर्मा, शराकत अली, नोरंगराम, सुरेंद्र सुंडा, सुरेंद्र महिया, सुरेंद्र कोठरी, भूराराम, प्रमोद ढ़ूकिया, मुकेश प्रजापत आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुस्ताक खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन पुलकित चौधरी ने किया। गुरुकुल एकेडमी के संचालक महेश ढुकिया व प्रधानाचार्य सरोज कुमारी गोदारा ने अतिथियों का प्रतीक चिन्ह् भेंट कर स्वागत किया।