चूरू। स्थानीय तेजा भवन में नवस्थापित आधुनिक सुविधाओं युक्त लाइब्रेरी लाइब्रेरी का लोकार्पण गोपीचंद तेतरवाल गिनड़ी टिब्बा व रणवीर झाझड़िया देवीपुरा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधाकृष्ण दैया ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण, डॉक्टर बीके चैधरी, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, पूर्व प्रधान रणजीत, प्रोफेसर हनूमानाराम इसराण, मोहनजी गढ़वाल, आदूराम न्योल, हरफूल सिंह भांबू आदि मंचस्थ थे। लोकार्पण समारोह में अतिथियों को माला, साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वावत किया। डॉक्टर बीके चैधरी ने अतिथियों व कार्यक्रम में पधारे हुए लोगों का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया।
प्रोफेसर इसराण ने लाइब्रेरी का महत्व समझाते हुए लाइब्रेरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ समय समय पर सेमिनार व मोटीवेशनल स्पीच पर जोर दिया। प्रोफेसर इसराण ने जाट समाज के इतिहास को संजीदा रखने के लिए समाज के इतिहास की 11 पुस्तकें लाइब्रेरी को भेंट की जिनमें से 2 पुस्तकें स्वयं द्वारा रचित हैं। कार्यक्रम में सभी मेहमानों ने अपने अपने सकारात्मक सुझाव दिए तथा समाज हित मे सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया
इस आधुनिक लाइब्रेरी के लिए दोनों मुख्य अतिथियों ने मिलकर 500000 पांच लाख रुपये सहयोगार्थ दिए। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राधाकृष्ण दैया ने आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में रतनसिंह पूनियां, हरफूल सिंह डेडवाल, विजयपाल लाम्बा, रामकुमार खीचड़, प्रताप कस्वां, बेगराज मील, सोहनलाल फगेड़िया, डॉक्टर राहुल कस्वां, श्रीचंद इसराण, किसनाराम बाबल, सांवरमल बुडानिया, दलीप नेहरा, ताराचंद बुडानिया, देदाराम महिया, मुखराम मील, जीतसिंह कस्वां, हेमराज फगेड़िया, यशपाल रणवां, विजयपाल धुवां, अमरसिंह कस्वां, राजेन्द्र सुंडा, रमेश पूनियां, रूघवीर सहारण, सुलतान जड़िया, रामचन्द्र सुंडा, शशिकांत कस्वां, बनवारी कस्वां, महावीर नेहरा, चिमनाराम मील, प्रेमाराम गेट, दलीप सरावग सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रणवीर धीनवाल ने किया।
CHURU : जिले की पहली आयुर्वेदिक लैब का शुभारंभ, नाड़ी, तरंगणी विधि से होगी स्वास्थ्य की जांच