ब्लॉक कांग्रेस की बैठक आयोजित

0
656

चूरू। गुरूवार शाम शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में चूरू विधानसभा प्रभारी दिनेष कस्वां ने चूरू शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी, नगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बुथ अध्यक्ष व पार्षदगणों की बैठक ली। दिनेष कस्वा ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को आगामी 23 सितम्बर 2023 शनिवार को जयपुर में आयोजित कांगे्रस की ऐतिहासिक बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के निर्देष प्रदान किया।

चूरू विधानसभा प्रभारी दिनेष कस्वां ने आगामी 23 सितम्बर शनिवार को जयपुर में प्रदेष प्रदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, ब्लाॅक अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों, मण्डल अध्यक्षों के साथ साथ 52000 बुथ अध्यक्षों की सामुहिक ऐतिहासिक बैठक में चूरू से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिष्चित कर बैठक को सफल बनाने की अपील की। उन्होने कहा कि बैठक के माध्यम से कांग्रेस राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे की उपस्थिति में प्रदेष के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियो में नई उर्जा का संचार होगा।

शहर ब्लाॅक अध्यक्ष असलम खोखर ने बताया कि पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया के निर्देषानुसार चूरू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंच कर इस ऐतिहासिक बैठक को सफल बनाने में अपना योगदान करेगे।

इस दौरान पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण बालाण, बीसुका सदस्य मो. हुसैन निर्वाण, रतननगर नगर अध्यक्ष असलम खां अखाण, सोहनलाल मेघवाल, रामेष्वर नायक, किषानाराम बाबल, हमीद खां रिसालदार, श्रवण बसेर, नदीम, विकास कडवासरा सहित समस्त शहर व देहात कांग्रेस कार्यकारिणी, बुध अध्यक्ष एवं पार्षदगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन विमल शर्मा व सद्दाम हुसैन ने किया।

CHURU : जिले की पहली आयुर्वेदिक लैब का शुभारंभ, नाड़ी, तरंगणी विधि से होगी स्वास्थ्य की जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here