तारागढ़ी सिद्धपीठ गणेश मंदिर में भरा गणेश चतुर्थी का मेला

0
1431

मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, 1151 किलो केशरिया लड्डू का लगाया भोग

चूरू। गणेश चतुर्थी पर देपालसर में स्थित तारागढ़ी गणेश मंदिर में मंगलवार को मेला भरा। मेले में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ भगवान गणेश को लड्डूओं का भोग लगाकर घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए माकूल पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गयी। लाइन में एक-एक कर श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किये।

मेले में चाट पकोड़ों के साथ खिलौनो की दुकाने लगायी गयी। मंदिर समिति की ओर से भी व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यकर्ताओं की टीम लगी हुई थी। चूरू देपालसर रोड पर सुबह से मंदिर में पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिखने लगी। वहीं कई श्रद्धालु खेतों से होते हुए भी देपालसर पहुंचे। सुबह के समय मेला परवान पररहा। दोपहर में धूप होने के कारण मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ कम हो गयी। जो शाम होने के साथ साथ फिर से बढ़ जायेगी। श्री गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष बहादुरसिंह फगेड़िया ने बताया कि समिति की ओर से काफी वर्षाे से केशरिया लड्डू का भोग लगाया जा रहा है।

इस बार भगवान गणेश को 1151 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया। आयोजन को सफल बनाने मंे मोहनलाल मांजू, सुरेश रामलाल बुडानिया, इन्द्राज कस्वा, विजय पूनियां, राजेश फोगाट, कल्पना फगेड़िया, चन्द्रकला, मनोज श्योराण विक्रम बियाणी, प्रवीण कुल्हरी, सुभाष शर्मा, अमीलाल धेतरवाल व राजेश धनकढ़ आदि सदस्य उपस्थित थे।

इससे पहले मंदिर में सोमवार की रात भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर भगवान गणेश को रिझाया। अल सुबह भगवान गणेश की आरती के बाद मेला शुरू हो गया।

CHURU : जिले की पहली आयुर्वेदिक लैब का शुभारंभ, नाड़ी, तरंगणी विधि से होगी स्वास्थ्य की जांच

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here