गणेश चतुर्थी पर निकली शोभा-यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

0
1068

चूरू। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मंगलवार को सनातन समाज की ओर से स्वामी गोपाल दास चौक से सुभाष चौक स्थित भगवान सत्यनारायण मंदिर तक भव्य शोभा-यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा-यात्रा में राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती व श्री गणेश की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। शोभा-यात्रा में बड़ी संख्या में नाचते-गाते महिला व पुरुषों का दृश्य सभी को सुशोभित कर रहा था।

शोभा-यात्रा में आपणी पाठशाला के विद्यार्थी भी विभिन्न प्रकार की वेशभूषा में रंग-बिरंगे मुखटे लगाकर नाचते गाते दिखाई दिये। आपको बता दें कि प्राचीन काल में गणेश चतुर्थी पर चौक चांदनी के नाम से भव्य उत्सव मनाया जाता था। इस तरह इस त्यौंहार का पुनः स्मरण किया गया।

इस अवसर पर सम्पूर्ण बाजार में पुष्प वर्षा से शोभा-यात्रा का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जय कुमार शर्मा, रामावतार लोहिया, महेश हारित, शंभू दयाल शर्मा, दिनेश लाटा, महेंद्र शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, जगदीश चोटिया, संदीप पाटिल, विनोद राठी, विमला शर्मा, अनिता जोशी, प्रभा धंधावत, संतोष शर्मा, विनोद सहारण, देवकी चौधरी, सोनू औझा, मुकेश औझा, मुकेश ठठेरा, विनोद ओझा, गोपी शर्मा, सुनील भाऊवाला, श्रीराम पीपलवा, राजू ठठेरा, राजेश सोती आदि ने शोभा-यात्रा में सहयोगी भूमिका निभाई।

CHURU : जिले की पहली आयुर्वेदिक लैब का शुभारंभ, नाड़ी, तरंगणी विधि से होगी स्वास्थ्य की जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here