आगामी विधानसभा आम चुनाव में मतदान व मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक आयोजित, मतदान जागरूकता के लिए बांटे जाएंगे पीले चावल
चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आगामी विधानसभा आम चुनाव -2023 में मतदान व मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि आगामी विधानसभा आम चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा जारी विस्तृत गाइडलाइन की समुचित पालना सुनिश्चित हो तथा मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो ताकि लोगों में मतदान को लेकर जागरुकता आए तथा विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो। हमारा प्रयास है कि सभी पात्र वयस्कों का मतदाता सूची में आवश्यक रूप से पंजीकरण हो तथा सभी मतदाता आवश्यक रूप से मतदान करें।
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ाव रखते हैं, इसलिए सभी अधिकारी सजगता के साथ सहभागिता सुनिश्चित करें। अधिकारी अपने कार्य को गंभीरता से लेते हुए सौंपे गए दायित्वों का समुचित निर्वहन कर पूर्णाहुति तक पहुंचाएं। कोई भी पात्र वयस्क मतदाता सूची में पंजीकरण होने से वंचित नहीं रहे ताकि सभी लोग मतदान कर लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। गौतम ने कहा कि द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 01 अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तथा मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित लोगों का चिन्हीकरण करते हुए वोटर हेल्पलाइन एप्प व बीएलओ के माध्यम से पात्र वयस्कों को पंजीकृत किया जाए।
इस दौरान स्वीप नोडल अधिकारी व जिला परिषद सीईओ पीआर मीणा ने कहा कि प्रत्येक विभाग में वीएएफ का गठन कर मतदाता पंजीकरण बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर, वार्ड एवं बूथ लेवल तक विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाए तथा प्रत्येक गतिविधि का पूर्ण दस्तावेजीकरण हो। मतदान करने आने वाले मतदाताओं की आवश्यकतानुरूप दी जाने वाली आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए। पात्र वयस्कों का चिन्हीकरण कर मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु आवेदन करवाएं। सभी विभाग प्रभावी कार्ययोजना अपनाते हुए मॉनिटरिंग कर दिए गए दायित्वों का निर्वहन करें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्रों का मतदाता पंजीकरण आवश्यक रूप से किया जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग, श्रम कल्याण विभाग, राजीविका, ग्रामीण विकास विभाग, सहकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रोजगार विभाग, नगर निकाय, अल्पसंख्यक विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, खेल विभाग, डेयरी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को सौंपे गए दायित्व की समीक्षा की। इस दौरान लोहिया कॉलेज के प्राचार्य महावीर सिंह, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, लोहिया कॉलेज के रविंद्र बुडानिया, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, राजीविका डीपीएम दुर्गा ढाका, सीडीईओ जगवीर सिंह यादव, एपीआरओ मनीष कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो नियाज, एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, डीएसओ सुरेंद्र महला, खनिज सहायक अभियंता सोहनलाल गुरु, कॉपरेटिव डीआर संदीप शर्मा, आईसीडीएस से शकुंतला खटावला, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी पूजा मीणा, स्वीप जिला कॉर्डिनेटर रमेश सिसोदिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
मतदान जागरूकता को लेकर बांटेंगे पीले चावल
सीईओ पीआर मीणा ने बताया कि विभागों को मतदाता व मतदान जागरूकता को लेकर विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं जिनके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। गतिविधियों के तहत मतदान करने के लिए आमंत्रित करते हुए मतदाताओं को पीले चावल बांटने, प्रवासी मतदाताओं को आमंत्रण पत्र देने, टोली पर फेरी लगाते हुए आग्रह करने, रैली निकालने, नाटक, निबंध, पोस्टर संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित करने की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी