चूरू। जिला मुख्यालय स्थित उस्मानाबाद कॉलोनी में सामुदायिक भवन का शिलान्यास राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ.खानु खान ने किया। जिसकी शुरुआत मौलाना ताहिर ने कुराने पाक आयतें पढ़कर की। शहर काजी मौलाना अहमद अली शाह ने समारोह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के वक्फ बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री डॉक्टर खानु खान ने
शिक्षा का महत्व पर चर्चा करते हुए समाज फैली बुराई और कुरीतियों को मिटाने पर जोर दिया। उन्होंने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान में वक्फ में सुधार हुआ है और इसके विकास के लिए सरकार प्रयासरत हैं। उन्होंने वक्फ के विकास के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में रफीक मंडेलिया व सभापति पायल सैनी ने भी अल्पसंख्यकों के विकास पर योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में रियाज खान इंजीनियर, नारायण बालाण, शमशेर भालू खा, एन के सरपंच झारिया, पार्षद शाहरुख खान, वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष आजम अली खान, जंगशेर खान पीतीसर, सरपंच मजीद खान राणासर, हाजी नथु खां मेहरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियाज खान और काफी संख्या में अतिथि मौजूद थे। सभी अतिथियों का संस्था के पदाधिकारी ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। समारोह में 41 दानदाताओं का अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर, शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। संस्था के पदाधिकारी व सदस्य गणों ने आभार प्रकट किया। समारोह का संचालन इदरीस राज खत्री ने किया।।