चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय, चूरू के तत्वावधान में जिले के स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र में 17 सितंबर तक चलने वाले गाइड ग्रुप शिविर में भाग ले रहे चूरू जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के 150 भावी शिक्षकों से संभागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव रूबरू हुए।
संभागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग चरित्र निर्माण की टकसाल है, जहां पर बच्चों को गढ़कर देश के उत्तरदायी नागरिकों का निर्माण किया जाता है। उन्होंने स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे समाज सेवा कार्यों को अनुकरणीय बताया और कहा कि स्काउट गाइड बहुत ही अनुशासित होते हैं और अपने साथ साथ समाज के उत्थान के लिये सदैव तत्पर रहते है। उपखण्ड अधिकारी डॉ. अभिलाषा ने स्काउट गाइड की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभिन्न अवसरों पर उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की है।
शिविराधिपति एवं सीओ स्काउट महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि शिविर के तृतीय दिवस संभागीय आयुक्त, सीकर डॉ. यादव व उपखण्ड अधिकारी रतनगढ़ डॉ.अभिलाषा ने शिवरार्थियों को मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को तीसरे दिन का प्रारम्भ प्रातः मार्चपास्ट व ड्रिल के अभ्यास से हुआ। शिविर में पायोनियरिंग, फर्स्ट एड, मैपिंग, एस्टीमेशन, सिगनेलिंग, स्काउट आन्दोलन का इतिहास, परिभाषा, उद्देश्य, सिद्धान्त मार्चपास्ट एवं ड्रिल, व्यक्तित्व विकास, समूह चर्चा व शिविर ज्वाल आदि विषयों का प्रशिक्षण जिले के दक्ष प्रशिक्षक सत्यनारायण स्वामी, ओमप्रकाश मेघवाल, गोपाल लाल बैरवा, विमल कुमार शर्मा , सुरेश कुमार घोटड़, प्रेमलता, बबीता, शर्मिला ने दिया। बुधवार को विशेष तौर पर आपदा प्रबंधन का भी प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरुकता रैली निकालकर जन साधारण को मताधिकार के प्रयोग का संदेश दिया तथा सभी संभागियों को मतदान की शपथ दिलवाई गई।