चूरू। भारत विकास परिषद् चूरू शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के द्वितीय चरण में बुधवार को जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्यामपुरा में सत्यपाल कुल्हरि का छात्रों ने वंदन किया।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा एवं सभी पदाधिकारियों ने शिक्षाविद सत्यपाल कुल्हरि का दुप्पटा, प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र भेंट कर तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगवानाराम जागिड़ को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के आठ प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा शर्मा, सुशीला एवं आशा बाई राजपूत ने किया।
सम्मान समारोह में परिषद के मोहन लाल शर्मा, उमेश चंद चौहान, पंकज मिश्र, निरंजन कुमार चोटिया, पवन कुमार जांगिड़ तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया।