तारानगर। स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा जिले के तारानगर ब्लॉक मुख्यालय स्थित टैगोर पीजी महाविद्यालय में विद्यार्थियों को तारानगर उपखण्ड अधिकारी के स्वीप कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. मोहनलाल भाकर तथा व्याख्याता सोमवीर ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को ईवीएत मशीन से मतदान तथा मतदाता पहचान पत्र बनाने सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजकुमार कुल्हरी, एनएसएस प्रभारी आरता कुमार, एनसीसी प्रभारी सुनील कुमार काजला ने विद्यार्थियों को अपने मत का उपयोग करने व अन्य को वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर प्रो. सोहन लाल, प्रो. राजेश सहारण, प्रो. सोनू शर्मा, प्रो. पुरखा राम, प्रो. जयपाल योगी, प्रो. विरेन्द्र कुमार, प्रो. मुकेश कुमा, प्रो. विजय कुमार, श्रीराम, वेदप्रकाश, अरविंद कुमार, अर्जुन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।