चूरू। राज्य सरकार द्वारा सीकर को संभाग बनाए जाने के बाद पहली बार चूरू आगमन पर संभागीय आयुक्त डाॅ मोहन लाल यादव का जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाऊस में विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत सम्मान किया गया।
इस दौरान जिला वक्फ कमेटी के सरपरस्त जमील चैहान ने यादव की स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा नए जिले एवं संभाग बनाए जाने पर राज्य के विकास को गति मिल सकेगी। उन्होंने संभागीय आयुक्त को बताया कि राज्य सरकार की ओर से संचालित फ्लैगशिप एवं कल्याणकारी योजनाओं का जिले के लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार मदनमोहन आचार्य ने यादव की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी के संभागीय आयुक्त के तौर पर नियुक्ति से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन एवं माॅनीटरिंग सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने चूरू जिले की विभिन्न आवश्यकताओं से भी यादव को अवगत करवाया।
इस दौरान पत्राकार देवराज लाटा, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश सोनी, विनोद गौतम , श्रवण शर्मा, चितरंजन स्वामी, चूरू राजवंशी महासभा के अध्यक्ष सिराज जोईया, पार्षद दीपिका सोनी, सेवानिवृत्त एस आई याकूब खान, दीपिका सेन, शरीफ खान मोयल आदि ने शाॅल, साफा, माल्यार्पण एवं बुके भेंट कर यादव का स्वागत किया।