तनवीर खान ने किया राणासर में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
चूरूः जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम राणासर में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि एआईसीसी सदस्य व राष्ट्रीय कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के विधानसभा संयोजक तनवीर खान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक विनोद सैनी, यूसुफ प्रधान, जिला उपाध्यक्ष दिनेश घंटेल, पार्षद अमित ढं़ड रतननगर, महेंद्र शर्मा, जावेद खान रतननगर व शीशपाल ढ़ाका थे। इस अवसर पर तनवीर खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे खिलाड़ी स्वयं का और देश का नाम रोशन कर सकता है। आज खेल के क्षेत्र में राजस्थान की कई हस्तियों के नाम अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हैं।
उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये। खान ने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक व भौतिक विकास भी होता है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच चूरू व टांई के मध्य खेला गया। चूरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 92 रन का लक्ष्य निर्धारित कर टांई को 46 रनों से हराया। मैन ऑफ द मैच बालकृष्ण रहे। इससे पूर्व ग्रामीणों ने तनवीर खान का भव्य स्वागत कर जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।
इस अवसर पर जयचंद मेघवाल, शाहिद खान रतननगर, महेश मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लालचंद सैनी, अल्ताफ पिथिसर, महेंद्र गुर्जर, मोहीदीन खान, कपिल षर्मा, दिनेष राठी, ओमसिंह, ज्योति सिंह, एडवोकेट पूनम सैनी, दीपिका सोनी, दीपिका सेन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, खिलाड़ी व ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों ने आंगतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।