वर्तमान की आवश्यकता है पारम्परिक खेलों का संरक्षण- रणजीत सातड़ा

0
1619

कबड्डी प्रतियोगिता का किंग्स ऑफ वेडिंग क्लॉथ क्लब ने जीता खिताब

चूरू। पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत सातड़ा ने कहा है कि आजकल के बच्चों का मोबाइल और किताबों में ही अधिकतर टाइम व्यतीत होता है। ऐसे में उन्हें शारीरिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए आउटडोर और पारम्परिक खेलों से जोड़ना बहुत जरूरी है।

पूर्व प्रधान सातड़ा घांघू गांव के मुख्य गोगामेड़ी स्थल पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। सातड़ा ने कहा कि खेलों का हमारी संस्कृति में महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है और खेल एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से और एक समाज को दूसरे समाज से जोड़े रखने का महत्त्वपूर्ण माध्यम रहे हैं। राज्य सरकार ने खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया है। इसलिए पारंपरिक खेलों को संरक्षण दिया जाना वर्तमान की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि क्रय विक्रय सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष चिमनाराम कालेर ने कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य सही रखना किसी भी व्यक्ति के लिए बड़ी चुनौती है और इस दिशा में शारीरिक व्यायाम और खेलों की बड़ी भूमिका हो सकती है। विशिष्ट अतिथि बीनासर के पूर्व सरपंच अहसान खान ने कहा कि घांघू में वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, यह अत्यंत सराहनीय है।

जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने कहा कि खेल आपसी सद्भाव और भाईचारा बढ़ाते हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, उप सरपंच पूरण सिंह शेखावत, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद गांधी, राजेश जांगिड़, बजरंग कपूरिया ने भी विचार व्यक्त किये। संयोजक केसर देव गुरी ने आभार जताया। संचालन बीरबल नोखवाल ने किया। कुमार अजय एवं संजय दर्जी ने अतिथियों का स्वागत किया। वक्ताओं ने गोगामेड़ी के संरक्षक रहे पूर्व उप सरपंच स्व. भंवर सिंह राठौड़ को याद किया।

शुक्रवार रात दस बजे तक चली प्रतियोगिता का फाइनल मैच किंग्स ऑफ वेडिंग क्लॉथ क्लब की टीम ने, खोखर क्लब को हराकर जीता। विजेता टीम को इक्कीस हजार, उप विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये नकद तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अंकुश को बेस्ट रैडर तथा रमन को बेस्ट कैचर के तौर पर सम्मानित किया गया। शारीरिक शिक्षक देवकरण बेरवाल, राजेश बुरडक, विजयसिंह भामू, शफी मोहम्मद गांधी, करणीराम नैण, ताराचंद प्रजापत, दिनेश सैनी, गौरीशंकर सैनी, सुरेंद्र गेट व रतनसिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी डॉ इरफान खान, बन्ने खान, एएसआई सुरेश कुमार, युवा नेता हेमंत सिहाग, विकास मील, दीपक गढ़वाल, शिक्षाविद ओमप्रकाश रणवां, प्रधानाध्यापक दलीप सरावग, आसिफ खान, बरकत अली, ईश्वरराम झाझड़िया, रामजीलाल कस्वां, किशनाराम कस्वां, अर्जुनराम भादू, मुस्लिम खान, रामदेव बेरवाल, देवकरण गेट, रणजीत गेट, राजेन्द्र मेघवाल, अमरचंद मेघवाल, लालचंद मेघवाल, देवकरण जांगिड़, सज्जन दर्जी, आजम पहाड़ियान, यूसुफ पहाड़ियान, कल्याणसिंह राठौड़, विजय प्रजापत, रामलाल फगेड़िया, नेमीचंद जांगिड़, हाजी यूसुफ अली, भंवरलाल नोखवाल, राजकुमार पांडे, प्यारेलाल प्रजापत, यादराम कस्वां, विद्याधर रेवाड़, संदीप कपूरिया, महादेव जांगिड़, अशोक मेघवाल, ईश्वरराम बरड़, नथमल दर्जी, रईश कुरैशी, अर्जुनराम कस्वां, संदीप कपूरिया, राजकुमार फगेड़िया, जावेद यूनुस अली सहित गणमान्यजन मौजूद थे। निर्णायकों व स्वयंसेवकों को पुरस्कार प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा का घांघू पहुंचने पर स्वागत किया गया। निकटवर्ती गांव ढाढर से लेकर घांघू तक युवाओं ने बाइक रैली निकाली।

आयोजन समिति के स्वयंसेवक मुकेश प्रजापत, रामचंद्र रेवाड़, पंकज जांगिड़, राकेश रेवाड़, मुकेश सैन, सुनील ढाका, नितिन रेवाड़, दिनेश दगल, कमल जांगिड़, अमित बाटू, निखिल राहड़, प्रदीप दर्जी, अंकित बरड़, राकेश शर्मा, रवि राठौड़, मनोज प्रजापत, विनीत राहड़, नवीन दर्जी, विजेंद्र सिहाग, मनीष बरड़, अरविंद रेवाड़, राकेश बरड़, विशाल दर्जी, विपिन रेवाड़, हेमंत दर्जी आदि ने सेवाएं दी।

CHURU : जिले में धूमधाम से मनाया गोगा नवमी का पर्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here