शूटिंग बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
1467

एआईसीसी सदस्य तनवीर खान ने फीता काटकर किया शुभारंभ

चूरू। निकटवर्ती गांव दूधवा मीठा में शूटिंग बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को एआईसीसी सदस्य तथा कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक तनवीर खान ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उपस्थिति खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए तनवीर खान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि हमारे खिलाडी अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रौशन करें। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने के लिए मुख्यमंत्री ने हाल ही में शहरी व ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता आयोजित करवाई है। उन्होंने कहा कि वे भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मिशन को पूरा करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की हिदायद भी दी।तनवीर खान ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया तथा पहली बॉल खेलकर मैच का शुभारंभ किया।पहला मुकाबला दूधवा मीठा व बालरासर आथूणा के मध्य खेला गया।

इससे पूर्व गांव में पंहुचने पर ग्रामवासियों व खिलाडियों ने डीजे के साथ आयोजन स्थल तक बाइक रैली निकालकर मुख्य अतिथी तनवीर खान का स्वागत किया। ग्रामवासियों ने माला पहनाकर तनवीर खान का अभिनंदन कियाा।

कार्यक्रम में लालचंद सैनी, ताराचंद बांठिया, जयचंद मेघवाल, शीशपाल जी ढाका, महेंद्र जी गुर्जर, विनोद सैनी, दिनेश घंटेल, अल्ताफ पीथीसर, महबूब खान, नासीर खान एडवोकेट, आसिफ खान, सिकंदर खान, ज्योति सिंह, दीपिका सोनी, दीपिका सेन, एडवोकेट पूनम सैनी भी मंचस्थ थे।

इस अवसर पर शंकर लाल मीणा, श्रवणराम भाखर, भंवरलाल, राजेन्द्र, अमित, हरि, रामप्रसाद, विपिन, जीतू, संदिीप आदि ने आयो​जकीय भूमिका निभाई।

CHURU : जिले में धूमधाम से मनाया गोगा नवमी का पर्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here