चूरू। जसरासर में शहीद एनपीएन शुटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण ने किया।
जिलाध्यक्ष सहारण ने कहा कि खेल प्रतियोगिता स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की परिचायक है जिससे समाज में सौहार्द का वातावरण पैदा होता है। उन्होने कहा कि आज केन्द्र सरकार की सौष्ठव भारत व खेले भारत जैसी योजनाओं से ग्रामीण क्षैत्र में प्रतिभाएं सामने आ रही है जो देश और विदेश में अपना व देश का नाम रोशन कर रही है।खेलो से ना केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि युवा पीढ़ी के भविष्य का निर्माण होता है।
कार्यक्रम में प्रधान दीपचन्द राहड़, जिला महामंत्री नरेन्द्र कंवल, पूर्व उपप्रधान सुनील ढाका , सरंपच प्रतिनिधि बजरंग सिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष विक्रांत राठौड़, अश्विनी बुडानिया मंचस्थ रहे। जिलाध्यक्ष हरलाल व प्रधान राहड़ ने अपनी तरफ से 11 हजार रुपए इस प्रतियोगिता के निमित प्रदान किए। कार्यक्रम में अभिषेक राठौड़, संदीप सिंह, नरेन्द्र सिंह, भवानी सिंह ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस प्रतियोगिता का विभिन्न चैनलो पर लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा। कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, खुशी आलम, जयसिंह, भंवरसिंह, सुल्तानसिंह, शिवसिंह सहित शहीद निरंजन सिंह, श्रीपाल सिंह, नवीन सिंह के परिजन एवं अनेक जसरासर ग्रामवासी उपस्थित रहे।