मुख्यमंत्री से वार्ता के निमंत्रण बाद किसानों की हुई पड़ाव स्थल पर बैठक

0
812

8 को रेलवे चक्काजाम स्थगित , 11 सितम्बर को फिर पड़ाव स्थल पर एकजुट होंगे किसान

चूरू।अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में कलक्ट्रेट चूरू पर 2 जून से चल रहे पड़ाव के बाद किसानों द्वारा 8 सितंबर को रेलवे चक्काजाम का आह्वान किया गया था। आंदोलनकारी किसानों को मुख्यमंत्री के साथ वार्ता का निमंत्रण मिलने के साथ ही जिला कलक्टर के साथ देर रात किसान सभा के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई।

प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी, राज्य कमेटी सदस्य निर्मल कुमार, जिला अध्यक्ष इंद्राज सिंह, जिला मंत्री उमराव सिंह के साथ कलक्टर से हुई वार्ता के बाद रेलवे चक्काजाम को स्थगित कर दिया गया हैं। गुरुवार को पड़ाव स्थल पर अखिल भारतीय किसान सभा जिला सचिव मंडल की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री के साथ वार्ता के बाद 11 सितंबर को प्रातः 11 बजे जिले के किसान पड़ाव स्थल पर बड़ी संख्या में एकजुट होंगे।

बैठक में जिला अध्यक्ष इंद्राज सिंह, निर्मल कुमार, उमरावसिंह, हरिराम टांडी, बेगराज मील, दीपाराम प्रजापत, कुंभाराम जाखड़, पूर्णाराम सरावग, नंदराम भांभू व धर्मपाल डागर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here