खेलों से बढता है आपसी सौहार्द – तनवीर खान

0
2602

तनवीर खान ने किया शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

चूरू। निकटवर्ती गांव पीथीसर में शहीद भगत सिंह नाइट शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन अखिल भारतीय कांग्रेस ओबीसी विभाग राष्ट्रीय सयोंजक तनवीर खान ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से आपसी सौहार्द बढता है और व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तनवीर खान का व अतिथियों में कांग्रेस नेता जमील चैहान, दिनेश घण्टेल , विनोद सैनी, यूसुफ प्रधान, नासिर खान, दीपिका सैन,जाबीर खान , चन्द्रभान शर्मा व सिकन्दर खान का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

पूर्व सरपंच जंगशेर खान, सरपंच वसीम खान, लिछुराम, गुमानाराम मुहाल , मुश्ताक खान, राजू स्वामी, नाजम अली, गोपीराम सुथार ,किशन भगत, दुर्गाराम नायक,जय पाल सोहन मुहाल व खुशी मोहम्मद ,आदि ने किया। अल्ताफ खान पीथीसर के नेतृत्व में रामकरण जाट ,जितेन्द्र जाट ,मोनू जाट ,सलीम खान ,सुनील ,धर्मा मेघवाल, दिलीप,असलम खान व हसन खान आदि युवाओं ने खान की जुलूस के साथ अगुवाई की। इस प्रतियोगिता में कुल 48 टीम प्रदेश भर से भाग ले रही हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here