लोक भजनों से गायकों ने लोकदेव गोगाजी की सुनाई गाथा

0
712

चूरू। जिला मुख्यालय पर जीवण माता मंदिर के पास मंगलाराम प्रजापत भक्ति की गोगा मेड़ी पर आयोजित लोक गायकों ने लोकदेव गोगाजी की आराधना में भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गणेश वंदना और गुरु गोरखनाथ के भजन से शुरू हुए जागरण में जब गायकों कलाकारों ने जब गोगाजी के जन्म की कथा भजन के माध्यम से सुनाई तो की श्रोता भावुक हो उठे। लोक वाद्य डेरू से निकलती धुन पर नृत्य करते कलाकारों के पांवों में बंधे घुंघरुओं की खनक के साथ गायकी का ऐसा शमां बंधा की भजन सुनने और नृत्य देखनेवाले देर रात तक डटे रहे।

गोगाजी के साथ ही लोकदेव कएशरआजई और भभुतोंजी की गाथा गायकों ने गाई तो श्रोताओं ने ध्यान मग्न होकर सुना। राष्ट्रभक्ति, वीर शिरोमणि, गोरक्षक गोगाजी की वीर गाथा गाकर जहां लोक गायकों ने उनकी आराधना की तो श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here