वन डिस्टि्रक्ट वन प्रोडक्ट का बने पायलट प्रोजेक्ट

0
752

राजस्थान मिशन-2030 को लेकर जिला स्तरीय परामर्श शिविर में जिले के औद्योगिक संघों, खान मालिकों, उद्यमियों ने दिए सुझाव

चूरू । राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में चलाई जा रही विशेष पहल राजस्थान मिशन-2030 को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित होटल शक्ति पैलेस में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, रीको, वाणिज्य कर विभाग, खान एवं भू-विज्ञान विभाग चूरू एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक चूरू के संयुक्त तत्त्वावधान में जिला स्तरीय गहन परामर्श शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में राजस्थान मिशन-2030 अन्तर्गत राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने तथा प्रत्येक क्षेत्र के लिए मानकों के निर्धारण एवं इनको प्राप्त करने के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने के उद्देश्य से विजन दस्तावेज-2030 तैयार करने हेतु विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने पीपीटी के माध्यम से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा चूरू जिले में कार्यालय की प्रगति से अवगत करवाया। टैक्स असिस्टेंट आशीष ने वाणिज्य कर विभाग की योजनाओं और रीको चूरू तथा खान एवं भू विज्ञान विभाग द्वारा योजनाओं का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया।

चूरू विश्वकर्मा उद्योग संघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र बुडानिया ने बैंकिंग सैक्टर में ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों पर समय-सीमा लागू किये जाने, चूरू में नये रीको एरिया विकसित किये जाने, सरदारशहर के निकुंज आर्ट के जगदीश प्रसाद जैसनसरिया ने वन डिस्टि्रक्ट वन प्रोडक्ट को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाने, चूरू जिले में जिला सोलर पायलट प्रोजेक्ट बनाकर विद्युत विभाग को सोलर प्लांट द्वारा बिजली उपलब्ध करवाने पर 4 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान करने, सरदारशहर उद्योग संघ अध्यक्ष शंकरलाल प्रेमानी ने चूरू जिले को पिछड़ा जिला मानकर अतिरिक्त सुविधाएं देने, अजीत अग्रवाल ने चूरू में नये रीको औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने, सरदारशहर के राज हैण्डीक्राफ्ट के राजन जांगिड़ ने रीको द्वारा ई-ऑक्शन में राशि के भुगतान में 11 की जगह 19 किश्तें करने, लिछमा कटारिया ने ब्लॉक स्तर पर उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के कार्यालय खोलने तथा उप जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, सुजानगढ को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में बदलकर पूर्ण शक्तियां प्रदान करने, डॉ प्रदीप पूनियां ने उद्यमिता विकास प्रशिक्षण को बच्चों के स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने के सुझाव दिए। प्रतीक राजोतिया, राजकुमार गोलवा, गौतम सोनी, श्याम सुंदर जालुका सहित उपस्थित हितधारकों ने अपने महत्ती सुझाव दिए।

अग्रणी जिला प्रबन्धक अमर सिंह ने हितधारकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जिले के औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि सत्यनारायण जांगिड़, माईनिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधि, टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य, चार्टेड एकाउंटेट, उद्यमी, खान मालिकों सहित कुल 75 व्यक्तियों ने भाग लेकर अपने सुझाव दिए। वाणिज्य कर विभाग उपायुक्त शकुंतला शेखावत, रीको क्षेत्रीय प्रबन्धक एस के गुप्ता, सहायक खनिज अभियंता सोहनलाल गुरू सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here