तारानगर। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर 14 सितंबर को तारानगर के कृषि मंडी में होने वाली विशाल जनसभा की तैयारी को लेकर बुधवार को क्षेत्र के संगम होटल में बैठक आयोजित हुई एवं सभा स्थल का जायजा लिया। परिवर्तन संकल्प यात्रा जिला प्रभारी चंद्राराम गुरी, विधानसभा प्रत्याशी राकेश जांगिड़, महावीर पूनिया, जमरदीन तेली ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रणनीति बनाते हुए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी एवं यात्रा को सफल बनाने हेतु मेहनत करने के निर्देश दिए।
प्रभारी गुरी ने कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपते हुए यात्रा की जानकारी दी। विधानसभा प्रत्याशी जांगिड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को अभी से मेहनत कर जिम्मेदारी अनुसार कार्य करने की बात कही। जांगिड़ ने बताया कि तारानगर की कृषि मंडी में 14 सितंबर को परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत बड़ी जनसभा आयोजित होगी जिसमें प्रदेश व केंद्र के बड़े नेता शामिल होंगे।
14 सितंबर को सुबह 10:30 बजे परिवर्तन संकल्प यात्रा का तारानगर विधानसभा में आगमन होगा, विधानसभा में यात्रा पहुंचने पर भालेरी में स्वागत सभा होगी तथा तारानगर की कृषि मंडी में दोपहर 12 बजे विशाल जनसभा आयोजित होगी। भालेरी में स्वागत सभा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई तथा स्वागत स्थल का जायजा लिया।
बैठक में विधानसभा संयोजक अजीतसिंह राठौड़, मो.तैयब, मनफूलसिंह बागोड़, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष कपिल शर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष त्रिलोक रेगर, लीलाधर प्रजापत, रणजीत सिंह तंवर, भालेरी सरपंच राजेश कस्वां, तोगावास सरपंच कृष्ण मेघवाल, विशाल शर्मा, पार्षद कृष्ण सहारण, सुरेश मित्तल, पार्षद शिवकुमार शर्मा, नरेश सैनी, संजय वाल्मीकि, सलामु लुहार, मो.फारुख, सुरेंद्र शर्मा, कमांडो चुन्नीलाल सैनी, सुदर्शन सबलानिया, सुरेंद्र,मो.आरिफ, डूंगर, रामस्वरूप प्रजापत, सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।